मथुरा के बरसाने में एक छत गिर जाने से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गए हैं. यह हादसा भंडारे के दौरान हुआ.
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के बरसाना क्षेत्र के भरनाखुर्द गांव में अपरान्ह एक भण्डारे के दौरान भवन की छत भोजन कर रहे साधु-संतो और अन्य लोगों पर गिर गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण बचाव एवं राहत कार्य में लग गए हैं.