scorecardresearch
 

रोज वैली चिट फंड मामले में ED ने ऋतुपर्णा सेनगुप्ता से की पूछताछ

बंगाली फिल्म अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता से रोज वैली चिट फंड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की. इसके साथ एजेंसी ने उनसे जांच में सहयोग करने के लिए कहा है. कल अन्य अभिनेता प्रोसेनजीत से पूछताछ की जाएगी.

Advertisement
X
फाइल फोटो- ऋतुपर्णा सेनगुप्ता (इंस्टाग्राम)
फाइल फोटो- ऋतुपर्णा सेनगुप्ता (इंस्टाग्राम)

Advertisement

बंगाली फिल्म अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता से रोज वैली चिट फंड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की. प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे जांच में सहयोग करने के लिए कहा है. शुक्रवार को इस मामले में अभिनेता प्रोसेनजीत से पूछताछ की जाएगी.

प्रोसेनजीत मशहूर बंगाली अभिनेता हैं. सूत्रों के मुताबिक रोज वैली ने 2010-12 के बीच कई बंगाली फिल्मों का प्रोडक्शन किया है. एक फिल्म का प्रोडक्शन चिटफंड कंपनी हैंगओवर ने किया जिसमें प्रोसेनजीत हीरो थे.

सूत्रों के मुताबिक पूरी फिल्म की लागत 5 लाख रुपए से कम थी. ईडी ने जांच में पाया कि कागजों में रोज वैली ने प्रोडक्शन की लागत को कम दिखाया और जमाकर्ताओं से और पैसे मांगे.

इस साल शुरू में सीबीआई ने बंगाली फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत महतो को गिरफ्तार किया जिन पर कथित तौर पर रोज वैली से 25 करोड़ रुपए लेने का आरोप है. जांच एजेंसियां रोज वैली कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही हैं जिनके खिलाफ आरोप है कि पोंजी स्कीम के तहत इसमें पैसे खपाए गए. इस पर यह आरोप भी है कि कई अलग अलग कंपनियां बनाकर लोन पास कराए गए.

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय का मानना है कि रोज वैली घोटाला, सारदा पोंजी घोटाले से ज्यादा बड़ा घोटाला है.रोज वैली चिटफंड घोटाले में रोज वैली ग्रुप ने लोगों से दो अलग-अलग स्कीम का लालच दिया और आम लोगों का पैसा हड़प लिया.

हॉलिडे मेंबरशिप स्कीम के नाम पर लोगों को ज्यादा रिटर्न देने का झांसा देकर रोजवैली ग्रुप ने करीब 1 लाख निवेशकों को 15 हजार करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. रोजवैली ग्रुप के प्रबंध निदेशक शिवमय दत्ता इस घोटाले के मास्टरमाइंड बताए जाते हैं. इस घोटाले के तार बॉलीवुड और रिएल स्टेट कारोबारियों से जुड़े होने के आरोप हैं.

रोजवैली घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने इस केस में दिसंबर 2016 में टीएमसी के सांसद तापस पॉल को गिरफ्तार किया था. जबकि इस केस में जनवरी 2017 में गिरफ्तार सुदीप बंदोपाध्याय टीएमसी के दूसरे सांसद थे. टीएमसी सांसद मुकुल रॉय का नाम रोजवैली घोटाले में भी सामने आया था.

Advertisement
Advertisement