रोज वैली चिटफंड घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कोलकाता में 5 जगहों पर छापा मार रहा है. इसमें से दो पूर्वी इलाके के न्यूटाउन में हैं और एक डनलप के पास है.
West Bengal: Enforcement Directorate (ED) is conducting a raid at five different locations in Kolkata in connection with Rose Valley scam.
— ANI (@ANI) November 21, 2019
गौरतलब है कि रोजवैली ग्रुप ने हॉलिडे मेंबरशिप स्कीम के नाम पर लोगों को ज्यादा रिटर्न देने का झांसा देकर करीब 1 लाख निवेशकों को 15 हजार करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. रोजवैली ग्रुप के प्रबंध निदेशक शिवमय दत्ता इस घोटाले के मास्टरमाइंड बताए जाते हैं.
प्रवर्तन निदेशालय का मानना है कि रोज वैली घोटाला, शारदा पोंजी घोटाले से ज्यादा बड़ा घोटाला है. रोज वैली चिटफंड घोटाले में रोज वैली ग्रुप ने लोगों से दो अलग-अलग स्कीम का लालच दिया और आम लोगों का पैसा हड़प लिया.
बंगाल सरकार के मुख्य सचिव से हुई थी पूछताछ
रोज वैली चिटफंड घोटाले में पश्चिम बंगाल सरकार के वित्त विभाग के ओएसडी को भी पूछताछ कि लिए समन भेजा गया था. सीबीआई ने ओएसडी से 2012 में राज्य सरकार और रोज वैली ग्रुप के बीच हुए जमीन सौदे के बारे में पूछताछ की थी. इससे पहले अगस्त में रोज वैली केस में सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार को तलब किया था.