scorecardresearch
 

हरदा ट्रेन हादसा: ट्रेन सेवाओं पर व्यापक असर, 24 के बदले गए रूट

मध्य प्रदेश के हरदा में हुए ट्रेन हादसे के बाद उस रूट से ट्रेन सेवाओं पर व्यापक असर पड़ा है. 24 ट्रेनों के रूट बदलकर चलाए जा रहे हैं.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश के हरदा में हुए ट्रेन हादसे के बाद उस रूट से ट्रेन सेवाओं पर व्यापक असर पड़ा है. 24 ट्रेनों के रूट बदलकर चलाए जा रहे हैं. मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों और आने वाली ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. बदले गए रूट के कारण ट्रेन की यात्रा में 8 से 10 घंटे तक की देरी हो सकती है.

मुंबई से आने वाली ट्रेनों के लिए मुंबई से भुसावल..भुसावल से नागपुर..नागपुर से इटारसी और उसके बाद पूर्व निर्धारित रूट के जरिये ट्रेने चलाई जा रहीं हैं. मुंबई आने वाली ट्रेनें भी इसी रूट से चलाई जा रहीं हैं.

हरदा हादसे के बाद विभिन्न शहरों में हेल्पलाइन नंबर भी स्थापित किए गए हैं.

भोपाल का हेल्पलाइन नं.- 0755 4001609
हरदा- 9752460088
बीना- 07580 222052
इटारसी- 07572 2419

पटना रेलवे स्टेशन- 83288, 06122206967.

Advertisement
Advertisement