scorecardresearch
 

आरपीएफ कर्मी ने अपंग भिखारी को पीटा, कैमरे में कैद हुई हरकत

पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन पर हुई एक अमानवीय घटना ने सबका अचम्भे में डाल दिया है. यहां रेलवे पुलिस फोर्स आरपीएफ के एक कर्मी ने विक्लांग भिखारी को मार-मार कर अधमरा कर दिया.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन पर हुई एक अमानवीय घटना ने सबका अचम्भे में डाल दिया है. यहां रेलवे पुलिस फोर्स आरपीएफ के एक कर्मी ने विकलांग भिखारी को मार-मार कर अधमरा कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद गवाहों के अनुसार आरपीएफ कर्मी ने उस आदमी को स्टेशन से जाने का आदेश दिया. लेकिन जब वो वहां से नहीं हटा, तो आरपीएफ कर्मी ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.

Advertisement

स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने उस आरपीएफ कर्मी से अपाहिज आदमी को बचाते हुए वहां के स्टेशन स्टाफ को सौंप दिया. बुरी तरह घायल हो जाने के बाद उस अपाहिज आदमी को एक लोकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वो आदमी फिलहाल अस्पताल में नहीं है. कोई नहीं जानता किे वो रातों रात कहां गायब हो गया. वो अंजान शख्स दिल्ली का निवासी बताया जा रहा है जो कि कोलकाता में एक मेला देखने गया था.

हालांकि ये सारी हरकत कैमरे में कैद हुई है लेकिन फिलहाल आरपीएफ ने अपने उस ऑफिसर की पहचान कर उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है.

Advertisement
Advertisement