पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन पर हुई एक अमानवीय घटना ने सबका अचम्भे में डाल दिया है. यहां रेलवे पुलिस फोर्स आरपीएफ के एक कर्मी ने विकलांग भिखारी को मार-मार कर अधमरा कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद गवाहों के अनुसार आरपीएफ कर्मी ने उस आदमी को स्टेशन से जाने का आदेश दिया. लेकिन जब वो वहां से नहीं हटा, तो आरपीएफ कर्मी ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.
स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने उस आरपीएफ कर्मी से अपाहिज आदमी को बचाते हुए वहां के स्टेशन स्टाफ को सौंप दिया. बुरी तरह घायल हो जाने के बाद उस अपाहिज आदमी को एक लोकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वो आदमी फिलहाल अस्पताल में नहीं है. कोई नहीं जानता किे वो रातों रात कहां गायब हो गया. वो अंजान शख्स दिल्ली का निवासी बताया जा रहा है जो कि कोलकाता में एक मेला देखने गया था.
हालांकि ये सारी हरकत कैमरे में कैद हुई है लेकिन फिलहाल आरपीएफ ने अपने उस ऑफिसर की पहचान कर उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है.