scorecardresearch
 

संजय दत्त को फिर पैरोल क्यों? यरवडा जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन

फिल्म एक्टर संजय दत्त को एक महीने की पैरोल दिए जाने के खिलाफ यहां की यरवडा जेल के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया. संजय दत्त ने प्रशासन से यह कहकर छुट्टी पाई है कि उनकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है और उनका ऑपरेशन होना है.

Advertisement
X
संजय दत्त की छुट्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
संजय दत्त की छुट्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

फिल्म एक्टर संजय दत्त को एक महीने की पैरोल दिए जाने के खिलाफ यहां की यरवडा जेल के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया. संजय दत्त ने प्रशासन से यह कहकर छुट्टी पाई है कि उनकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है और उनका ऑपरेशन होना है.

Advertisement

प्रदर्शन करने वाले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के सदस्य बताए जा रहे हैं.

बताया जाता है कि डिविजनल कमिश्नर के ऑफिस ने पुलिस से इस बारे में रिपोर्ट मांगी थी और रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद दोबारा पूछताछ की गई. इसक बाद उन्होंने पैरोल देने का फैसला किया. पुलिस ने संजय दत्त की पत्नी मान्यता के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों की रिपोर्ट भी पेश की. रिपोर्ट में कहा गया कि मान्यता की ऑपरेशन इसी महीने होना है.

पुणे की यरवडा जेल में संजय को जेल प्रशासन से वीआईपी ट्रीटमेंट की खबरें आती रही हैं. इससे पहले अक्टूबर में संजय दत्त को 14 दिन की छुट्टी मिली थी, जिसे उन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर 15 दिन बढ़वा लिया था. इस तरह अक्टूबर में वह जेल से बाहर रहने में कामयाब रहे थे. पिछले दिनों बॉलीवुड ऐक्टर्स और डायरेक्टर्स के भी उनसे जेल में मिलने की खबरें सामने आई थीं.

Advertisement

संजय दत्त को अवैध रूप से घातक हथियार रखने के आरोप में पांच साल की सजा हुई थी, जिसमें से बचे 42 महीने की सजा वह अब काट रहे हैं.

बताया जाता है कि जिस मान्यता को बीमार बताकर संजय दत्त पैरोल ले रहे हैं, वह 5 दिसंबर की रात आर राजकुमार फिल्म की स्क्रीनिंग पार्टी में अपनी पूरी अदा के साथ स्टाइलिश कपड़ों में दिखाई दीं.

Advertisement
Advertisement