मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों के एक वर्ष बाद आर आर पाटिल को दोबारा महाराष्ट्र का गृहमंत्री बनाया गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आर आर पाटिल ने मुंबई हमलों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. बहरहाल उन्हें अपना विभाग वापस मिल गया है.
अजीत पवार को उर्जा मंत्रालय
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार उर्जा विभाग देखेंगे. जल संसाधन मंत्रालय पहले से उनके पास है. अब वह इन दोनों विभागों के प्रमुख होंगे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और निवर्तमान सरकार में गृहमंत्री जयंत पाटिल अब ग्रामीण विकास मंत्रालय की कमान संभालेंगे.
सुनील तातकारे नए वित्त मंत्री बनाए गए
उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल अपने मौजूदा लोक निर्माण विभाग को देखते रहेंगे. जयदत्त शीलसागर सार्वजनिक उद्यम विभाग संभालेंगे. पूर्व सरकार में उर्जा मंत्री रहे सुनील तातकारे राज्य के नए वित्त मंत्री होंगे.