scorecardresearch
 

PM की नोटबंदी की घोषणा से कुछ घंटों पहले BJP ने जमा किए 1 करोड़ रुपये

आरोप है कि प्रदेश बीजेपी ने कोलकाता में इंडियन बैंक की चित्तरंजन एवेन्यू शाखा में अपने बैंक खाते में एक करोड़ रुपये जमा कराए थे. माकपा के मुखपत्र गणशक्ति में छपी एक रिपोर्ट में यह आरोप लगाया गया है.

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवबंर 2016 को जब 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा की थी तो कहा गया कि इसे बेहद गोपनीय तरीके से लागू किया गया है. लेकिन पश्चिम बंगाल की इकाई CPI(M) ने बीजेपी पर जो आरोप लगाए हैं वो इस दावे पर सवाल खड़े करते हैं. CPI(M) का आरोप है कि नोटबंदी की घोषणा से कुछ घंटे पहले ही बीजेपी के खाते में 1 करोड़ रुपये नकद जमा किए गए.

आरोप है कि प्रदेश बीजेपी ने कोलकाता में इंडियन बैंक की चित्तरंजन एवेन्यू शाखा में अपने बैंक खाते में एक करोड़ रुपये जमा कराए थे. माकपा के मुखपत्र गणशक्ति में छपी एक रिपोर्ट में यह आरोप लगाया गया है. लेख में बैंक का ब्योरा भी दिया गया है, साथ ही खाता संख्या भी है.

Advertisement

जमा की गई राशि में 60 लाख रुपये एक हजार के नोट के थे और बाकी 40 लाख 500 के नोट थे. सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बैंक स्टेटमेंट की कॉपी ट्वीट कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
Advertisement