scorecardresearch
 

कश्मीर के लिए 100 करोड़ रुपये का पैकेज

केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर के पर्यटन ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये के विशेष वित्तीय पैकेज की घोषणा की.

Advertisement
X

केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर के पर्यटन ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये के विशेष वित्तीय पैकेज की घोषणा की.

Advertisement

पर्यटन मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'एक असाधारण मामले के रूप में, बाढ़ प्रभावित सरकारी पर्यटन सुविधाओं के पुनर्निर्माण और मरम्मत के लिए पर्यटन मंत्रालय ने 100 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की है.'

बयान के मुताबिक, 'यह वित्तीय मदद राज्य के पर्यटन ढांचे के विकास के लिए पहले से निर्गत 127 करोड़ रुपये के अतिरिक्त है.'

मंत्रालय ने कहा कि राज्य सरकार को पर्यटन सुविधाओं की क्षति का आकलन कर उसे मंत्रालय को बताने के लिए कहा गया है. मांग की जांच के बाद ही राशि मंजूर की जाएगी.

Advertisement
Advertisement