scorecardresearch
 

नक्सल पट्टी में सड़कों के विकास लिए 1,200 करोड़ रुपये

केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित गलियारे में सड़क प्रणाली सुधारने की योजना के तहत 1,200 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की.

Advertisement
X

Advertisement

केंद्र सरकार ने रांची से विजयवाड़ा के बीच नक्सल प्रभावित गलियारे में सड़क प्रणाली सुधारने की योजना के तहत उड़ीसा के नक्सल प्रभावित संबलपुर व कंधमाल जैसे जिलों में सड़कों के उन्नयन के लिए 1,200 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की.

बुनियादी ढांचे संबंधी मंत्रीमंडलीय समिति (सीसीआई) ने विजयवाड़ा-रांची गलियारे में 600 किलोमीटर लंबे राज्यमार्गों के उन्नयन को मंजूरी दी है.

सरकारी बयान में कहा गया है कि इस परियोजना से उड़ीसा के इन आदिवासी जिलों का राज्य के अन्य विकसित जिलों तथा पड़ोसी आंध्रप्रदेश, झारखंड तथा छत्तीसगढ़ से संपर्क भी बढेगा.

इस परियोजना में शामिल जिलों में मयूरभंज, मलकानगिरि, जैपुर, गजपति, गंजाम, बौढ, अंगुल, देवगढ तथा कोयंझर शामिल है.

बयान में कहा गया है कि विभिन्न राज्यों में बढ़ती नक्सली गतिविधियों को देखते हुए विजयवाड़ा-रांची के बीच सड़क खंड का विकास केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा एकीकृत परियोजना के रूप में करने पर विचार किया गया.

Advertisement

सीसीआई ने अलीगढ़-कानपुर के बीच एक खंड को 534.51 करोड़ रुपये की लागत से दो लेन का करने को भी मंजूरी दी.

इसी तरह महाराष्ट्र में पनवेल इंडापुर खंड (राष्ट्रीय राजमार्ग 17) को चार लेन का करने को मंजूरी दी गई है.

Advertisement
Advertisement