असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने सोमवार को वित्त वर्ष 2014-15 के लिये 1,385.77 करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश किया.
इसमें वर्ष 2014-15 के इस बजट में राज्य के संचित कोष में 57,311.39 करोड़ रुपये की प्राप्ति होने का अनुमान लगाया गया है.
मुख्यमंत्री ने चालू वित्त वर्ष का बजट पेश करते हुये कहा, ‘इस राशि में से 52,696.81 करोड़ रुपये राजस्व खाते में है जबकि शेष 4,614.58 करोड़ रुपये की राशि पूंजी खाते में होगी.’
वर्ष के दौरान राज्य की संचित निधि से 58,104.54 करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा. इसमें से 48,631.30 करोड़ रुपये राजस्व खाते में से और 9,473.24 करोड़ रुपये पूंजी खाते में से होगा.