scorecardresearch
 

क्या 2016 की तरह फिर होगी नोटबंदी, 2000 रुपये के नोट हो जाएंगे बंद?

एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान दें, अब 2000 रुपये के नोट नहीं मिलेंगे. जनवरी 2020 से केंद्रीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया फिर से 1000 रुपये का नया नोट रिलीज करेगा.

Advertisement
X
वायरल खबर में 2000 रुपये के नोट बंद होने का दावा (फाइल फोटो)
वायरल खबर में 2000 रुपये के नोट बंद होने का दावा (फाइल फोटो)

Advertisement

  • क्या जनवरी 2020 से फिर आएगा 1000 रुपये का नोट?
  • क्या RBI 2000 रुपये के नोट को वापस ले रहा है?

क्या 2000 रुपये के नोट की होगी नोटबंदी? क्या अब ATM से नहीं निकलेगा 2000 रुपये का नोट? क्या जनवरी 2020 से फिर आएगा 1000 रूपये का नोट? क्या RBI 2000 रुपये को नोट वापस ले रही है? क्या 31 दिसंबर 2019 तक आप अपने 2000 के नोट को बैंको में बदल सकते है? क्या आप एक बार में  सिर्फ 50  हज़ार के नोट बदल सकते है? जानिए क्या है सच!

2016 में बंद हुए थे 1000 और 500 के नोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को रात 8 बजे अचानक पूरे देश में 1000 और 500 रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था. उसके कुछ दिन बाद ही हिंदुस्तान में पहली बार 2000 रुपये के नोट का प्रचलन शुरू हुआ था. इस बड़े नोट को लेकर विपक्ष ने ऐतराज जताते हुए इससे भष्टाचार बढ़ने की संभावना जताई थी. क्या एक बार फिर 2016 की तरह 2000 रुपये की नोटबंदी होने वाली है? क्या अब बैंकों के एटीएम से 2000 का गुलाबी नोट नहीं निकलेगा?

Advertisement

2000 रुपये के नोट बंद होने का दावा

इस तरह ही एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान दें, अब 2000 रुपये के नोट नहीं मिलेंगे. जनवरी 2020 से केंद्रीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया फिर से 1000 रुपये का नया नोट रिलीज करेगा. रिजर्व बैंक सभी 2000 रुपये के नोट वापस ले रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि 31 दिसंबर 2019 के बाद आप 2000 के नोट को बैंकों में नहीं बदल सकते और एक बार में सिर्फ 50 हज़ार के नोट बदल सकते है. लोग इस खबर को व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर रहे हैं. तो क्या वाकई कुछ ऐसा होने वाला है? जानिए वायरल खबर की सच्चाई.

वैसे एटीएम से 2000 रुपये का नोट निकालने पर बहुत से ग्राहकों को परेशानी होती है, क्योंकि इसका फुटकर मिलना कठिन हो जाता है. हालांकि बड़ा पेमेंट करने में बड़े नोटों से आसानी होती है, इस ख़बर की पड़ताल करने के क्रम में पता चला कि कई न्यूज वेबसाइट ने यह छापा है कि 8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी के बाद 2000 रुपये के नोट का प्रचलन शुरू हुआ था. इतने बड़े नोट का फुटकर मिलना भी मुश्किल हो रहा था. अब इस नोट को बैंक धीरे-धीरे एटीएम से हटा रहे हैं. इसके लिए SBI ने शुरुआत कर दी है.

Advertisement

क्या ATM से हटेंगे 2000 के नोट रखने के स्लॉट?

वायरल खबर में कहा जा रहा है कि आरबीआई के दिशा निर्देशों के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने छोटे शहरों और कस्बों में मौजूद एटीएम से 2000 रुपये के नोट रखने के स्लॉट (कैसेट) हटाए जा रहे हैं. हालांकि बड़े शहरों में ऐसा नहीं किया जा रहा है. इस स्लॉट की जगह बैंक 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के स्लॉट बढ़ा रहे हैं. बैंक 2000 के नोट को बंद करने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं.

बैंक अधिकारियों को नहीं कोई जानकारी

वायरल पोस्ट की पड़ताल के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कर्नाटका बैंक के अधिकारियों से (नाम न छापने के शर्त पर) बात की तो पता चला कि इस तरह की कोई भी गाइडलाइन या निर्देश आरबीआई से किसी भी बैंक को नहीं मिला है. अभी भी 2000 रुपये के नोट एटीएम और बैंक में उपलब्ध हैं लेकिन यह अलग बात है कि बड़े नोट यानी 2000 रुपये के नोट एटीएम में मिलना उस इलाके के डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करता है. 1000 के नोट फिर से आएंगे या नहीं इसकी कोई भी जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं है. न ही 2000 के नोट को 31 दिसंबर 2019 से पहले बदलने की बात है.

Advertisement

इस मामले से जुड़े अधिकारियों से ये पूछे जाने पर कि क्या बैंकों को यह शक है कि कहीं आम लोगों में अफवाह न फैल जाए कि सरकार 2000 रुपये का नोट बंद कर रही है. इसलिए इसे धीरे-धीरे ATM से हटाने की तैयारी की जा रही है? अगर किसी को 2000 रुपये के नोट की जरूरत पड़ेगी तो वो क्या बैंक से ले सकते हैं. इस पर बैंक के अधिकारियों ने कहा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या किसी अन्य बैंक को इस नोट को हटाने को लेकर कोई भी विचार नहीं है. लोग इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.

इस खबर की और पड़ताल को लेकर हमने आरबीआई के सर्कुलर को भी खंगाला लेकिन 2000 के नोट की नोटबंदी और 1000 के नोट को फिर से जारी करने को लेकर कुछ हाथ नहीं लगा. आरबीआई की वेबसाइट पर अभी भी 2000 के नोट को कब लाया गया और नोट को कैसे पहचाने जैसी सभी बातें अब तक उपलब्ध हैं, लेकिन नोटबंदी को लेकर कुछ नहीं है.

आरबीआई की वेबसाइट पर यहां देखें जानकारी....

वहीं हाल में ही 29 अगस्त 2019 को सालाना रिपोर्ट में आरबीआई ने कहा कि वैल्यू के मामले में सर्कुलेशन में मौजूद 51 फीसदी करंसी नोट्स 500 रुपये मूल्य के हैं. 500 रुपये मूल्य के नोटों की हिस्सेदारी दोगुनी हो चुकी है, जबकि लॉन्चिंग में इसका योगदान 22.5 पर्सेंट था. दूसरी ओर 2000 रुपये के नोट तेजी से कम हुए हैं. वैल्यू के मामले में, 2016-17 में 52.2 फीसदी से घटकर 2000 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी 31.2 फीसदी रह गई है.  

Advertisement

इस सालाना रिपोर्ट में भी आरबीआई ने कहीं 2000 के नोट को एटीएम से हटाए जाने की बात या 1000 के नोट को फिर से जारी करने को लेकर कही भी कुछ नहीं बताया है. न ही न ही 2000 के नोट को  31 दिसंबर 2019 से पहले बदलने की बात है.

snipping_101719103433.jpg

आरबीआई की सालाना रिपोर्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें...

वायरल खबर में 2000 रुपये की नोटबंदी होने और अब एटीएम से 2000 रुपये के नोट नहीं निकलने की बात के साथ ही 1000 रुपये के नोट फिर से आने की बात कही गई है. 2000 के नोट को 31 दिसंबर 2019 से पहले बदलने की बात भी वायरल खबर में कही गई है.

Advertisement
Advertisement