scorecardresearch
 

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री के घर IT रेड, 85 करोड़ का सोना, 4.5 करोड़ कैश बरामद

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर के घर पर आयकर विभाग के छापे में 4.5 करोड़ रुपये नकद और 85 करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद हुआ है. आयकर अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह मारे गए इस छापे में कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.

Advertisement
X
विजयभास्कर पर उपचुनाव में नोट बांटने के भी आरोप हैं
विजयभास्कर पर उपचुनाव में नोट बांटने के भी आरोप हैं

Advertisement

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर के घर पर आयकर विभाग के छापे में 4.5 करोड़ रुपये नकद और 85 करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद हुआ है. आयकर अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह मारे गए इस छापे में कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. इस छापे में बड़ी संख्या में फर्जी वोटर आईडी भी बरामद किए गए, जो कथित तौर पर आरके नगर विधानसभा सीट के हैं.

आयकर विभाग ने अब अपनी छापेमारी का दायरा भी बढ़ा दिया है और राज्य की राजधानी के आसपास करीब 50 परिसरों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने बताया कि विजय भास्कर के सहयोगियों से जहां कुल साढ़े पांच करोड़ रुपये बरामद किए गए, वहीं मंत्री के एक करीबी परिवार के परिसर पर छापेमारी के दौरान लिफाफे में रखे करीब 26 लाख रुपये बरामद किए गए.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि आरके नगर विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए अवैध धन की कथित भूमिका की जांच की विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाएगी. इस अभियान में आयकर विभाग के सौ से ज्यादा कर्मियों के साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान भी शामिल हैं और राज्य में एक मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से जुड़े परिसरों पर भी छापेमारी की जा रही है.

बता दें कि आरके नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 12 अप्रैल को मतदान होने हैं. यह सीट तत्कालीन मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद खाली हो गई थी और इसे AIADMK के दोनों धड़ों के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है. विजयभास्कर अन्नाद्रमुक के अम्मा धड़े के उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरन के प्रमुख वफादार हैं. वह इन उपचुनावों में प्रमुख प्रचारक भी हैं. वहीं आयकर अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि विजयभास्कर ने यहां चुनाव प्रचार के दौरान बड़े पैमाने पर नकद बांटे थे.

Advertisement
Advertisement