scorecardresearch
 

आसाराम का चैलेंज, मेरे खिलाफ आरोप साबित करो, 5 लाख ले जाओ

नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में घिरे आसाराम ने नया तीर छोड़ा है. उन्होंने कहा है कि उन पर लगे आरोप कोई सही साबित कर दे, तो उसे वह 5 लाख रुपये इनाम में देंगे. बुधवार को सूरत में जन्माष्टमी के प्रवचन के दौरान उन्होंने यह चुनौती हवा में उछाली.

Advertisement
X
आसाराम
आसाराम

नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में घिरे आसाराम ने नया तीर छोड़ा है. उन्होंने कहा है कि उन पर लगे आरोप कोई सही साबित कर दे, तो उसे वह 5 लाख रुपये इनाम में देंगे. बुधवार को सूरत में जन्माष्टमी के प्रवचन के दौरान उन्होंने यह चुनौती हवा में उछाली.

Advertisement

उन्होंने अपनी सफाई में एक नई दलील पेश की है. सूरत में अपने प्रवचन के दौरान उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को वह जोधपुर में जरूर थे, लेकिन अपने आश्रम में नहीं, एक किसान के फार्म हाउस में ठहरे थे.

आसाराम ने यह भी कहा कि वह आरोप लगाने वाली लड़की और उसके परिवार को जानते हैं. आसाराम ने गुरु नानक से तुलना किए जाने पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा कि इस तरह की तुलना ठीक नहीं है. उन्होंने अपनी प्रवक्ता नीलम दुबे के बेतुके बयान के लिए माफी भी मांगी.

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अगर आसाराम 30 अगस्त तक पेश नहीं होते तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

देश में बढ़ रहा है गुस्सा
उधर आसाराम के खिलाफ देश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बुधवार को उनके नागपुर आश्रम पर पथराव किया गया. गुस्साए लोगों ने आश्रम के खिड़की-दरवाजे तोड़ दिए. यह आश्रम नागपुर से 50 किलोमीटर दूर है. पथराव के बाद आश्रम में पुलिस तैनात कर दी गई है. पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार भी किया है.

Advertisement

लुधियाना में भी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आसाराम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके खिलाफ तुरत कार्रवाई की मांग की है. गुरुनानक देव से आसाराम की तुलना किए जाने से सिख समुदाय में काफी गुस्सा है. नोएडा में भी आसाराम की प्रवक्ता के घर के बाहर प्रदर्शन किया गया.

जम्मू में भी सिख समुदाय के लोगों ने आसाराम के विरोध में पोस्टर जलाए.

Advertisement
Advertisement