केंद्रीय भूतल परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि अगले पांच सालों के दौरान सड़क क्षेत्र में 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
आठवें रबर एक्सपो और टायर प्रदर्शनी (IRE) का उद्घाटन करने के बाद नितिन गडकरी ने कहा, 'पांच वर्षों में 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.' मंत्री ने कहा कि सरकार का अगले दो वर्षों में रोजाना 30 किलोमीटर सड़क निर्माण कराने का लक्ष्य है. वर्तमान में रोजाना दो किलोमीटर सड़क निर्माण ही हो रहा है.
---इनपुट IANS से