विश्व हिंदू परिषद (VHP) की मांग है कि देश में गाय की रक्षा के लिए सरकार अलग से मंत्रालय बनाए. इसके लिए वीएचपी एक डेडलाइन भी तय करेगी.
'भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद' ने यह मांग मोदी सरकार को 2014 आम चुनावों से पहले किए गए वादे को याद दिलाने के लिए की गई है. बीजेपी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि वे देश में गाय की रक्षा करेंगे.
अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' में छपी खबर के मुताबिक वीएचपी के गाय संरक्षण संगठन के एक वरिष्ठ सदस्य के मुताबिक देश में गौ हत्या पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए अलग मंत्रालय की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं उसी तरह गाय की सुरक्षा के लिए भी कोशिश होनी चाहिए.
बता दें कि वीएचपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से मान्यता प्राप्त संगठन है.