सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस में नई बहस शुरू हो सकती है. पूर्व आईबी प्रमुख टीवी राजेश्वर ने करण थापर से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि RSS ने 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आपातकाल लगाने के फैसले का समर्थन किया था.
राजेश्वर ने कहा कि 1970 बालासाहेब देवरस संघ प्रमुख हुआ करते थे. उन्होंने आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी के उठाए कुछ कदमों का समर्थन किया था. जून 1975 में लगा आपातकाल 19 महीने चला था.
किताब में भी खुलासा
राजेश्वर की हाल में आई किताब द क्रूशियल ईयर्स में भी खुलासा हुआ है कि आपातकाल लगाया गया तो आईबी भी हैरान रह गई थी. राजेश्वर को खुद रेडियो पर हुए ऐलान से पता चला था कि देश में आपातकाल लागू किया गया है.
पीएम हाउस में था देवरस का लिंक
राजेश्वर ने बताया कि देवरस का पीएम हाउस में लिंक था. वे इंदिरा गांधी और संजय गांधी से मिलना चाहते थे. लेकिन इंदिरा गांधी ने मिलने से इनकार कर दिया था. यानी 1977 में जब जनसंघ जनता पार्टी के साथ मिलकर इंदिरा गांधी के खिलाफ लड़ रहा था तो उनका पैरेंट संगठन संघ इंदिरा के पक्ष में था.
सिद्धार्थ शंकर ने ही दिया था आपातकाल का सुझाव
राजेश्वर ने इसकी पुष्टि की है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ शंकर रे ने ही आपातकाल का सुझाव दिया था. 2010 में उनका निधन हो गया था. जिन लोगों की गिरफ्तारी की जानी थी उनकी लिस्ट भी पीएम हाउस में ही बनी थी.