ऐसा माना जाता है कि सेना के लोग वक्त के पाबंद होते हैं. लेकिन पूर्व सेना अध्यक्ष और अब विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के एक कार्यक्रम में देरी से पहुंचना भारी पड़ गया. करीब 40 मिनट देरी से पहुंचने की वजह से सिंह को कार्यक्रम में भाषण नहीं देने दिया गया.
आरएसएस की ओर से तीन दिवसीय युवा संकल्प शिविर का
आयोजन किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, इस कार्यक्रम में देश की सुरक्षा और नीतियों पर चर्चा के लिए सिंह को बुलाया गया था. लेकिन देर से पहुंचने के चलते सिंह को मेहमानों की
आखिरी कतार में बैठाया गया. सिंह को जिस जगह बैठाया गया था, वहां मोहन भागवत भी आगे की तरफ बैठे हुए थे.
आरएसएस के मीडिया प्रवक्ता विरेंद्र ने बताया कि संघ में वक्त की अहमियत समझी जाती है. इन नियमों में किसी के लिए भी कोई परिवर्तन नहीं किया जाता है.