शुक्रवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन में दोपहर भोज पर दोनों ने मुलाकात की. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जारी रस्साकसी के बीच यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. हालांकि शिष्टाचार के नाते RSS प्रमुख पहले भी प्रणब मुखर्जी से मिलते रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भागवत और मुखर्जी के बीच यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे चली. बताया जा रहा है कि संघ प्रमुख भागवत को राष्ट्रपति मुखर्जी ने ही मुलाकात के लिए निमंत्रण दिया था. जिसके बाद भागवत राष्ट्रपति भवन गए थे. संघ की ओर से इसे सिर्फ सौजन्यवश भेंट बताया जा रहा है. लेकिन राष्ट्रपति चुनाव के मौसम में इस बैठक को सिर्फ शिष्टाचार भेंट नहीं कहा जा सकता है और इसके राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.
RSS Chief Mohan Bhagwat pays a courtesy call to President Pranab Mukherjee
— ANI (@ANI_news) June 16, 2017