धर्मांतरण के मुद्दे पर देश की संसद में भले ही गतिरोध जारी हो, लेकिन इस मुद्दे से जुड़े सवालों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को कन्नी काटते नजर आए. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों पर प्रतिक्रिया देना उनका काम नहीं है.
RSS ने 'घर वापसी' कार्यक्रम रद्द किया
गैर सरकारी संगठन जिएंट्स इंटरनेशनल के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोवा की राजधानी पणजी पहुंचे आरएसएस प्रमुख ने कहा, 'इस मामले पर बोलने के लिए आधिकारिक लोग हैं. यह मेरा काम नहीं है.'
गौरतलब है कि धर्मातरण के मुद्दे पर राज्यसभा में पिछले कई दिनों से विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण कार्यवाही नहीं चल पा रही है. आरएसएस के सहयोगी संगठनों पर आरोप है कि वे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को हिंदू धर्म में शामिल होने के लिए बाध्य कर रहे हैं.
इनपुट-IANS