scorecardresearch
 

संघ की ताकत बढ़ाने के लिए ब्रिटेन जाएंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जुलाई में ब्रिटन का दौरा करेंगे. आरएसएस नेताओं के मुताबिक हिंदू स्वयंसेवक संघ की स्वर्ण जयंती पर 29 से 31 जुलाई तक लुटन में संस्कृति महाशिविर 2016 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मोहन भागवत 31 जुलाई को अपना संबोधन करेंगे.

Advertisement
X
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

Advertisement

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जुलाई में ब्रिटन का दौरा करेंगे. आरएसएस नेताओं के मुताबिक हिंदू स्वयंसेवक संघ की स्वर्ण जयंती पर 29 से 31 जुलाई तक लुटन में संस्कृति महाशिविर 2016 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मोहन भागवत 31 जुलाई को अपना संबोधन करेंगे.

कई हस्तियां भी होंगी शामिल
अपनी दूसरी ब्रिटेन यात्रा पर जा रहे मोहन भागवत के साथ दत्तात्रेय होसबोले भी होंगे. इस शिविर में पूरे यूरोप से दस हजार से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है. खास बात ये है कि संघ के कार्यक्रम के दौरान हॉलीवुड की कुछ मशहूर हस्तियां और प्रमुख कारोबारी नजर आ सकते हैं.

शामिल हो सकते हैं लियोनार्डो डिकैप्रियो
खबरों के मुताबिक इस दौरान संघ के इस कार्यक्रम में कुछ मशहूर हस्तियों को भी बुलाया जा सकता है. इनमें हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो भी शामिल हैं जो शाकाहार से भी एक कदम आगे यानी वीगन के समर्थक हैं. (वीगन पर अमल करने वाले लोग पूरी तरह से शाकाहार होते हैं और ये किसी पशु उत्पाद का प्रयोग भी नहीं करते.) मशहूर कारोबारी और वर्जिन समूह के प्रमुख रिचर्ड ब्रैंसन भी इनमें शामिल हैं जो वीगन का प्रचार करते हैं. ये इस कार्यक्रम के जरिए वीगन और गौ रक्षा का संदेश दे सकते हैं. ये दोनों ही मुद्दे संघ के खास एजेंडे पर हैं.

Advertisement

ब्रिटेन में 50 साल पूरे होने पर कार्यक्रम
हिंदू स्वयंसेवक संघ आरएसएस का ही अंग है, जो विदेशों में संघ की गतिविधियों को संचालित करता है. ये तीस से भी अधिक देशों में सक्रिय है. ब्रिटन में इसकी स्थापना के पचास साल पूरे हो रहे हैं. ये विदेशों में भारतीयों के बीच हिंदू संस्कृति और संघ की विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए काम करता है और हफ्ते में छह दिन शाखाएं लगाई जाती हैं. इसके ऊपर फंडिंग को लेकर कुछ आरोप भी लगाए गए मगर संघ नेताओं ने इन्हें खारिज कर दिया.

हस्तियों के आने की पुष्टि नहीं
हालांकि आरएसएस के एक बड़े नेता ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है कि क्या ये मशहूर हस्तियां कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. उनके मुताबिक इसमें लोग भुगतान कर तीन दिनों तक शिविरों में रहेंगे. संघ प्रमुख उन्हीं के बीच समय देंगे.

विदेशों में प्रचार करना चाहता है संघ
सूत्रों के मानें तो मोदी सरकार बनने के बाद अब संघ देश में ही नहीं विदेशो में अपना प्रचार और प्रसार करना चाहता है इसलिए अब संघ के प्रमुख मोहन भागवत के साथ-साथ संघ के दूसरे पदाधिकारी भी विदेशों में इस तरह के प्रोग्राम करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement