scorecardresearch
 

इंदिरा गांधी के पूर्व सहयोगी ने पूर्व आईबी प्रमुख के दावे को खारिज किया

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के करीबी सहायक आरके धवन ने खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख टी वी राजेश्वर के उन दावों को खारिज कर दिया कि आरएसएस ने आपातकाल का समर्थन किया था.

Advertisement
X
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के करीबी सहायक आरके धवन
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के करीबी सहायक आरके धवन

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के करीबी सहायक आरके धवन ने खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख टी वी राजेश्वर के उन दावों को खारिज कर दिया कि आरएसएस ने आपातकाल का समर्थन किया था.

Advertisement

धवन ने कहा, 'आरएसएस कैसे कह सकती है कि उसने आपातकाल के लिए इंदिरा गांधी का समर्थन किया था या जनसंघ पार्टी को छोड़कर आपातकाल के बाद हुए चुनावों में उसका समर्थन किया था. आरएसएस के गांधी का समर्थन करने का उल्लेख नहीं है.'

उन्होंने यह बात इंडिया टुडे को दिए गए साक्षात्कार में कही जब उनसे राजेश्वर द्वारा अपनी नव प्रकाशित पुस्तक ‘द क्रूशियल ईयर्स’ में किए गए दावे के बारे में पूछा गया. उन्होंने कहा कि यह महज खुद का महिमामंडन करने और सनसनी फैलाने के लिए है.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement