scorecardresearch
 

एयर स्ट्राइक पर मोहन भागवत बोले- जवानों की तेरहवीं ठीक से हो गई

सुरेश जोशी के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी नागपुर में एक कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों का तेरहवीं श्राद्ध सही तरीके से पूरा हुआ है.

Advertisement
X
मोहन भागवत - फोटो- एएनआई
मोहन भागवत - फोटो- एएनआई

Advertisement

भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तानी सीमा में की गई एयर स्ट्राइक पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने बयान जारी किया है. RSS के सरकार्यवाह सुरेश जोशी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि वायुसेना की कार्रवाई देश को एकजुट करने वाली है.

संघ के बयान में कहा गया है, 'पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के द्वारा किए गए आतंकी हमले से सारा देश क्रुद्ध और क्षुब्ध हुआ था. आज भारतीय वायुसेना द्वारा जैश ए मोहम्मद के पाकिस्तान स्थित ठिकानों को अचूक लक्ष्य बनाकर उन्हें ध्वस्त किया गया. यह करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को कृति में लाने का एक कार्य है. हम भारतीय वायुसेना और भारत सरकार का अभिनंदन करते हैं.

आगे कहा गया है, 'पाकिस्तानी सेना और नागरिकों को क्षति पहुंचाए बिना किया गया यह कार्य भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही है.' यह बयान हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जारी किया गया है.

Advertisement

सुरेश जोशी के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी नागपुर में एक कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों का तेरहवीं श्राद्ध सही तरीके से पूरा हुआ है.

बता दें कि भारतीय वायुसेना के मिराज और सुखोई विमानों ने मंगलवार को तड़के पाकिस्तानी सीमा में बने आतंकी ठिकानों पर बमबारी कर उन्हें ध्वस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के 300 के करीब आतंकी मारे गए हैं.

इससे पहले 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उन्होंने सेनाओं को खुली छूट दे दी है ताकि आतंकियों से इसका समुचित बदला लिया जा सके.

Advertisement
Advertisement