केरल के कन्नूर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्थानीय नेता की हत्या के खिलाफ आज बीजेपी और आरएसएस ने बंद बुलाया है. सोमवार को यहां उक्कासमोट्टा में 42 वर्षीय संघ नेता ई. मनोज की हत्या कर दी गई थी.
बीजेपी और आरएसएस ने हमले का आरोप सीपीआई(एम) कार्यकर्ताओं पर लगाया है. यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह संगठन को मजबूत करने के मकसद से दो दिवसीय दौरे पर केरल में हैं.
आरोप है कि हमलावरों ने पहले मनोज की कार पर बम फेंककर रास्ता रोका, फिर चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी. इस दौरान मनोज के दोस्त प्रमोद भी गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले पर विरोध जताने के लिए आरएसएस ने जिले में बंद बुलाया है.