scorecardresearch
 

RSS नेता इंद्रेश कुमार की अपील- मदरसों में पढ़ाई जाए देशभक्त मुसलमानों की गाथा

इंद्रेश कुमार ने कहा, 'छात्रों को उपयुक्त बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए. बच्चों को देश से प्रेम करने के बारे में बताया जाना चाहिए.'

Advertisement
X
संघ नेता इंद्रेश कुमार
संघ नेता इंद्रेश कुमार

Advertisement

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक वरिष्ठ नेता इंद्रेश ने कुमार रविवार को मदरसा में पढ़ने वाले छात्रों को देशभक्त मुस्लिम शख्स‍ियतों से परिचित करवाने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने समुदाय के धार्मिक नेताओं से इस दिशा में पहल करने की अपील की.

संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा, 'छात्रों को उपयुक्त बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए. बच्चों को देश से प्रेम करने के बारे में बताया जाना चाहिए. बहादुर शाह जफर जैसे लोगों की जीवनी से परिचित करवाया जाना चाहिए. इसकी जरूरत है, इसलिए मैं मुस्लिम मौलानाओं , इमामों और मौलवियों से इस विषय पर आगे आने का आग्रह करता हूं.'

'न दिया जाए राजनीतिक रंग'
उन्होंने आगे कहा, 'उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बच्चों को देश से प्रेम करने के बारे में बताना चाहिए ताकि वह जब मदरसा से बाहर आए तो देशभक्ति, राष्ट्रवाद और इस्लाम को समझ सके.' राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही एक कार्यक्रम से इतर कुमार ने कहा कि कट्टरपंथी तत्वों को इस विषय पर मानवीय और विकास के दृष्टिकोण से विचार करना चाहिए, क्योंकि अब ऐसी शिक्षा की जरूरत है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस विषय को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए, बल्कि देश में सौहार्द और विकास की दृष्टि से विचार किए जाने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement