राजस्थान के नागौर में आज से संघ की प्रतिनिधि सभा शुरू हो रही है. इस सभा में संघ के ड्रेस कोड को बदलने का प्रस्ताव मंजूर हो सकता है. अब संघ के प्रचारक खाकी की जगह नीले रंग में नजर आ सकते हैं.
मीटिंग से पहले RSS के ज्वायंट जनरल सेक्रेटरी कृष्ण गोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि संघ की यूनिफॉर्म बदलने पर अभी विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब संघ की यूनिफॉर्म बदली जा रही हो.
कृष्ण गोपाल ने कहा कि अब देश के 595 जिलों में संघ की शाखा लगती है. 2015 में कुल 51 हजार 335 संघ शाखाएं थी लेकिन अब यह बढ़कर 56 हजार 859 हो गई है. इस सभा में कम खर्च पर सभी को शिक्षा दिलवाने संबंधित प्रस्ताव भी पास किया जाएगा. साथ ही सामाजिक भेदभाव खत्म करने को लेकर भी प्रस्ताव पास किया जा सकता है.See the new outfit the @RSSorg is contemplating moving to, leaving the Khakhi knickers behind. Moving with the times pic.twitter.com/zs5bKZo4g0
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) March 11, 2016