scorecardresearch
 

मेरठ महासमागम में भागवत बोले- हर समुदाय को RSS से जुड़ने की जरूरत

इस समागम का मकसद 2019 के आम चुनावों के लिए जनता की नब्ज टटोलना है. बीजेपी को 2014 में सर्वाधिक 73 लोकसभा सीटें उत्तर प्रदेश से ही मिली थीं. इसमें भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें हाथ लगी थीं. आरएसएस और बीजेपी का मकसद आगामी चुनावों में युवा मतदाताओं को लुभाना है.

Advertisement
X
आरएसएस महासमागम में मोहन भागवत
आरएसएस महासमागम में मोहन भागवत

Advertisement

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्वयं सेवक समागम रविवार सुबह से मेरठ में शुरू हुआ. समागम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सृष्टि के रंग अलग-अलग हैं लेकिन रूप एक ही है. उन्होंने कहा कि हम वसुधैव कुटुम्बकम का मंत्र लेकर चलने वाले लोग हैं. समाज के उत्थान के लिए और उसके विकास के लिए हर समुदाय के लोगों को स्वयंसेवक बनने की जरूरत है.

लाइव अपडेट्स...

> कट्टर हिन्दुत्व का अर्थ कट्टर सत्य निष्ठा और कट्टर अहिंसा का पालन करने वाला. कट्टरता उदारता के लिए है.

> हमारे देश के पूजा करने वाले लोग और पूजा नहीं करने वाले लोग, कई भाषाओं को बोलने वाले लोग और हजारों जातियों में खुद को गिनने वाले लोगों का एक ही धर्म है.

> पूरी दुनिया को समय-समय पर धर्म देने वाला हमारा देश है.

Advertisement

> हम हिन्दू हैं इसलिए हम एक हैं. दुनिया मानती है कि एक होने के लिए एक सा होना पड़ेगा.

> हमारा देश एक है, क्योंकि हमारे यहां वसुधैव कुटुम्बकम के मंत्र पर लोग चलते हैं.

> हम हिन्दू कट्टर होंगे तो अधिक विविधताओं को समाहित करेंगे.

> भारतीय माता को अपनी माता मानने वाला हिन्दू है.

> हमारे देश में हिन्दू लोग हैं लेकिन वो जानते नहीं कि वो हिन्दू हैं.

> स्वयंसेवक 1 लाख 70 हजार से ज्यादा सेवा कार्य कर रहे हैं.

> जब कभी देश पर संकट आता है तो स्वयंसेवक वहां पहुंचते हैं और प्राणों की चिंता किए बगैर राष्ट्र के लिए अपना जीवन दांव पर लगा देते हैं.

> कार्यक्रम शक्ति प्रदर्शन करने के लिए नहीं करते, क्योंकि शक्ति होती है तो उसे दिखाने की जरूरत नहीं होती.

> संपूर्ण समाज को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ना पड़ेगा, तभी समाज का उत्थान हो पाएगा.

2019 चुनावों की नब्ज टटोलना मकसद

इस मौके पर विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह, विधायक पंकज सिंह और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री चेतन चौहान भी आरएसएस समागम में पहुंचे हैं. इस समागम का मकसद 2019 के आम चुनावों के लिए जनता की नब्ज टटोलना है. बीजेपी को 2014 में सर्वाधिक 73 लोकसभा सीटें उत्तर प्रदेश से ही मिली थीं. इसमें भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें हाथ लगी थीं. आरएसएस और बीजेपी का मकसद आगामी चुनावों में युवा मतदाताओं को लुभाना है.

Advertisement

काफी बड़ा और भव्य मंच

राष्ट्रोदय का मंच 182 फीट चौड़ा और 35 फीट ऊंचा बनाया गया है. इस मंच का बैक ड्रॉप 92 फीट ऊंचा है. मंच पर जाने के लिए लिफ्ट और सीढ़ियां बनाई गई हैं. 35 फीट ऊंचे मंच से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने स्वयं सेवकों को संबोधित किया. वहीं, दूसरी तरफ मंच के आगे की तरफ जहां 35 फीट ऊंचा और करीब 125 फीट लंबा चार घोड़ों की आकृति वाला रथ भी लगाया गया है. मंच के पीछे 92 फीट का बैक ड्रॉप सूर्योदय की आकृति का है. इस विशाल आयोजन में अब तक 3 लाख 13 हजार, 393 लोगों ने पंजीकरण कराया है.

सुरक्षा का खास इंतजाम

मेरठ के एसएसपी मंजिल सैनी ने कहा है, 'सुरक्षा के लिहाज से भारी मात्रा में फोर्स लगाई गई है, जिसमें जिले के साथ साथ, जोन स्तर और पुलिस मुख्यालय फोर्स भी है. एसपी के साथ डिप्टी एसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एलआईयू, ट्रैफिक, एटीएस के कमांडो भी तैनात हैं. 15 कंपनी पीएसी, 3 कंपनी RAF को भी तैनात किया गया है. जिले में भारी वाहनों का प्रवेश भी बंद कर दिया गया है. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है और जांच के लिए ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है. मेरठ के जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा है कि पुलिस के साथ साथ प्रशासनिक अमला भी इस आयोजन में लगा हुआ है. पूरे जनपद को 10 जोन में बाटा गया है 8 एडीएम और दर्जनों एसडीएम भी लगे हैं. इस कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस ने पूरे जिले को 10 जोन और 39 सेक्टरों में बाटा है. इस समागम में आने के लिए तीन लाख से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement