scorecardresearch
 

अयोध्या पर फैसले के बाद 1 बजे RSS प्रमुख मोहन भागवत करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस ए एस बोबडे, जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस अब्दुल नजीर की बेंच लंबे समय से चले आ रहे इस मामले पर फैसला दिया.

Advertisement
X
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

Advertisement

  • अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
  • संघ प्रमुख ने की शांति बनाए रखने की अपील

अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को ऐतिहासिक फैसला दिया. कोर्ट ने विवादित भूमि का मालिकाना हक राम जन्मभूमि न्यास को दिया है. वहीं मुस्लिमों को मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में किसी और जगह 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन दी जाएगी. कोर्ट ने केंद्र सरकार को 3 महीने में ट्रस्ट बनाने को कहा है. कोर्ट ने निर्मोही अखाड़ा और वक्फ बोर्ड की याचिका खारिज कर दी है.

फैसले से बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत दिल्ली में मीडिया से बाचतीत करेंगे. आरएसएस प्रमुख 1 बजे दिल्ली में केशवकुंज परिसर में मीडिया के जरिए अपनी बात कहेंगे. उन्होंने लोगों से शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है.

Advertisement

राम मंदिर पर फैसले के मद्देनजर देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. अयोध्या में सुरक्षा के हाईटेक इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या में सुरक्षा-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी आशुतोष पांडे ने कहा कि पैरामिलिट्री फोर्स की 60 कंपनियां, आरपीएफ और पीएसी और 1200 पुलिस कॉन्स्टेबल, 250 सब-इंस्पेक्टर्स, 20 डिप्टी सुप्रीटेंडेंट और 2 एसपी की तैनाती की गई है. डबल लेयर बैरिकेडिंग, पब्लिक अड्रेस सिस्टम लगाया गया है. साथ ही 35 सीटीटीवी और 10 ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है. लोगों के रामलला के दर्शनों पर कोई पाबंदी नहीं है. सभी मार्केट खुले हैं और स्थिति पूरी तरह सामान्य है.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई राजनेताओं ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. उत्तर प्रदेश सरकार ने हर जिले में अस्थायी जेल बनाई हैं और कुछ जगहों पर इंटरनेट सर्विसेज भी रद्द कर दी गई हैं ताकि सोशल मीडिया के जरिए अफवाह न फैले. अयोध्या पर फैसले के मद्देनजर राजस्थान के जयपुर कमिश्नरेट में सुबह 10 बजे से इंटरनेट सेवा रद्द कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement