दूसरों की गलती को मुद्दा बनाकर उस पर हंगामा करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने खुद ऐसी ही एक गलती कर दी, जिससे बचना उसके लिए काफी मुश्किल लग रहा है. RSS के मुखपत्र 'ऑर्गनाइजर' के लेटेस्ट अंक में साउथ एशिया का एक मैप छपा है, जिसमें जम्मू-कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान में दिखाया गया है.
RSS की इस गलती को ऑर्गनाइजर के नियमित पाठक जॉन दयाल ने उस मैप का स्क्रीन शॉट लेकर अपनी फेसबुक पेज पर शेयर किया है. वहां एक सवाल उठाया गया है कि क्या पीएमओ ये बताएगा कि ये मैप बिल्कुल सही है और भारत सरकार जम्मू-कश्मीर की इन्हीं सीमा रेखाओं को मानता है.
इस बारे में ऑर्गनाइजर ने गलती मान ली है. ऑर्गनाइजर ने बताया कि मैप सार्क की एक वेबसाइट से लिया गया था.
बहरहाल, RSS ने तुरंत ही अपनी गलती का अहसास करते हुए वेबसाइट से तो इसे हटा लिया है, लेकिन 15 मार्च के इश्यू में मैप छप चुका है. गलती किसी की भी हो, लेकिन यह RSS के लिए बहुत शर्मनाक है, क्योंकि वह राष्ट्रभक्ति का सबसे ज्यादा दम भरने वाले संगठनों में से एक है.