राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नोएडा महानगर द्वारा 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्ण गणवेश में भव्य गुणात्मक पथ संचलन का आयोजन किया गया. दोपहर 3 बजे पथ संचलन निठारी स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर से चलकर सेक्टर 29 स्थित शहीद समारक तक पहुंचा, जहां स्वयंसेवकों ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की.
परेड के दौरान लगातार बारिश होती रही लेकिन संचलन अपने निर्धारित रास्ते से ही चला. इस अवसर पर शहीद स्मारक पर बाल स्वयंसेवकों ने सरदार भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद आदि की वेशभूषा में खड़े होकर झांकी प्रस्तुत की और शहीदों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया. संचलन के आगे-आगे चलने वाला 3 मीटर लम्बा तिरंगा आकर्षण का केंद्र रहा.
शहीद स्मारक पर राष्ट्रगान के बाद संचलन गंगा शॉपिंग कॉम्पलैक्स से होते हुए वापस बालिका विद्या मंदिर पर खत्म हुआ. इस अवसर पर संघ के अनेक अधिकारियों के साथ-साथ समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति और आम जनता उपस्थित रही इस अवसर पर नोएडा महानगर के लगभग ढाई सौ स्वयंसेवकों ने परेड की. इसके अलावा नोएडा के सभी स्वयंसेवक और संघ के अधिकारी उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम में बोलते हुए संघ के क्षेत्र शारीरिक शिक्षण प्रमुख रणवीर जी ने बताया कि देश को स्वतंत्रता कैसे मिली, स्वतंत्रता संग्राम में स्वयंसेवकों का क्या योगदान रहा, राष्ट्र निर्माण में संघ का योगदान और संगठन के लिए संचलन का उद्देश्य क्या है. उन्होंने इस कार्यक्रम का उद्द्येश्य बताते हुए कहा कि हम संघ से जुड़ कर अच्छे नागरिक बनें और अपना देश फिर से गुलाम न होने पाए.