scorecardresearch
 

युवाओं को लुभाने के लिए RSS के ड्रेस कोड में फुल पैंट रखने का प्रस्ताव

पारंपरिक खाकी नेकर की जगह फुल पैंट लाने के बारे में कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों के सुझाव के बाद आरएसएस की निर्णय करने वाली सर्वोच्च निकाय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने इस मुद्दे पर विचार के लिए एक समिति गठित की है.

Advertisement
X
जजज
जजज

पारंपरिक खाकी नेकर की जगह फुल पैंट लाने के बारे में कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों के सुझाव के बाद आरएसएस की निर्णय करने वाली सर्वोच्च निकाय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने इस मुद्दे पर विचार के लिए एक समिति गठित की है.

Advertisement

कोंकण क्षेत्र के आरएसएस संघचालक सतीश मोढ़ ने बुधवार को बताया, ‘रांची में कार्यकारी मंडल की तीन दिनों तक चली बैठक के दौरान यूनिफॉर्म बदलने का मुद्दा उठा. मंडल ने एक समिति गठित करने का निर्णय किया.’ उन्होंने कहा, ‘समिति राजस्थान के नागौर में मार्च 2016 में होने वाली प्रतिनिधि सभा की अगली बैठक में अपनी सिफारिशें देगी और उसके अनुरूप कोई निर्णय किया जाएगा.’

बैठक में कई प्रचारकों ने कहा कि नेकर की वजह से युवा आरएसएस में शामिल होने से हतोत्साहित होंते हैं लिहाजा यूनिफॉर्म को आधुनिक किया जाए.

उन्होंने कहा, ‘हाफ पैंट हमारी सबसे अधिक पहचान और भरोसेमंद ब्रांड है. इसीलिए हम कहते हैं कि नेकर संघ के कारण है और संघ नेकर के कारण नहीं है.’ पूर्व में भी संघ के विभिन्न मंचों पर उसके यूनिफॉर्म में शामिल खाकी नेकर को लेकर चर्चा हो चुकी है.

Advertisement

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement