scorecardresearch
 

ईसाई समुदाय के लिए संगठन बनाने की तैयारी में RSS, नाम अभी तय नहीं

जानकारी के मुताबिक, अभी इस संगठन का नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन समुदाय के साथ ‘सौहार्द’ का सेतु बनाने के लिए इसका नाम 'राष्ट्रीय ईसाई संघ' रखा जा सकता है.

Advertisement
X
संघ और विहिप के नेताओं ने की बैठक में शि‍रकत
संघ और विहिप के नेताओं ने की बैठक में शि‍रकत

Advertisement

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ईसाइयों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए हाल ही समुदाय के कई नेताओं से मुलाकात की है. संघ की इस कवायद का मकसद एक दशक पहले बनाए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तरह ईसाई समुदाय के लिए एक संगठन का निर्माण करना है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी इस संगठन का नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन समुदाय के साथ ‘सौहार्द’ का सेतु बनाने के लिए इसका नाम 'राष्ट्रीय ईसाई संघ' रखा जा सकता है. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की स्थापना के समय से ही इसके मार्गदर्शक रहे संघ के एक प्रचारक ने बातचीत में इस कोशि‍श की पुष्टि‍ की है.

संघ और विहिप नेताओं ने की शिरकत
उन्होंने कहा कि ऐसी कोशिशें ईसाई समुदाय के लोगों तक पहुंच बनाने के मकसद से हो रही है. इसके लिए 17 दिसंबर 2015 को एक बैठक हुई थी. संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा, '10 से 12 राज्यों के 4-5 आर्चबिशप और 40-50 रेवरेंड बिशप से मुलाकात हुई थी और उसमें एक आंदोलन शुरू करने का फैसला हुआ.'

Advertisement

बताया जाता है कि 17 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित बैठक में इंद्रेश कुमार के साथ ही विश्व हिंदू परिषद के स्वामी चिन्मयानंद स्वामी भी मौजूद थे. समझा जा रहा है कि यह कवायद कहीं न कहीं बढ़ती असहिष्णुता पर शुरू हुई चर्चा और बहस को ध्यान में रखकर भी शुरू की गई है.

Advertisement
Advertisement