लखनऊ के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों का कहना है कि संघ राष्ट्र निर्माण के काम में जुटा हुआ है. जो भी व्यक्ति राष्ट्र हित और राष्ट्र निर्माण की बात करता है संघ हमेशा उसके साथ खड़ा है और संघ का हर एक कार्यकर्ता व्यक्तिगत रूप से किसी को भी पसंद करने के लिए स्वतंत्र है. हालांकि संघ का कोई भी कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी के समर्थन में बोलने से परहेज कर रहा है.
आरएसएस के नेता गणेश शंकर मिश्र का कहना है, ‘जो राष्ट्र हित की बात करेगा संघ उसके साथ है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का काम है राष्ट्र भक्तों का निर्माण करना. यहां अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण किया जाता है. अब हम किस पार्टी को वोट करेंगे ये हमारी निजता का विषय है. ये सारी चीजें सार्वजनिक करने की नहीं होती. मोदी भी स्वयंसेवक रह चुके हैं और ये उनका अपना अधिकार है कि वो अपने आप को क्या घोषित करते हैं.’
वहीं संघ के विभाग कार्यवाह प्रशांत भाटिया का कहना है कि हमें कोई जानकारी नहीं है कि मोदी ने क्या घोषित किया है. मोदी देश और समाज के लिए अपना कार्य कर रहे हैं और इसमें संघ उनके साथ कहां खड़ा है यह कोई विषय नहीं है.
ये तो साफ है कि चाहे नरेंद्र मोदी कुछ भी कहें लेकिन संघ खुलकर नरेंद्र मोदी का नाम लेने से बच रहा है.