scorecardresearch
 

बाबरी विध्‍वंस के लिए आरएसएस जिम्‍मेदार: गृहमंत्री

संसद में लिब्रहान रिपोर्ट पर तीखी बहस के दौरान गृहमंत्री चिदम्‍बरम ने कहा है कि बाबरी विध्‍वंस के लिए आरएसएस जिम्‍मेदार है और उस दौरान बीजेपी ने देश से झूठ बोला था.

Advertisement
X

Advertisement

संसद में लिब्रहान रिपोर्ट पर तीखी बहस के दौरान गृहमंत्री पी. चिदम्‍बरम ने कहा है कि बाबरी विध्‍वंस के लिए आरएसएस जिम्‍मेदार है और उस दौरान बीजेपी ने देश से झूठ बोला था.

सदन में जिस समय चिदम्‍बरम बोल रहे थें उस दौरान बीजेपी के सदस्‍य नारेबाजी कर रहे थें. इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने लिब्रहान कमीशन की रिपोर्ट को गुमराह करने वाली रिपोर्ट करार दिया था और कहा था कि ये रिपोर्ट राजनीति से प्रेरित है.

चिदम्‍बरम ने बहस के दौरान कहा कि बीजेपी ने बाबरी विध्‍वंस को लेकर देश की जनता से झूठ बोला था और देश को गुमराह किया था. चिदम्‍बरम ने कहा कि बाबरी विध्‍वंस किए जाने की जानकारी बीजेपी नेता लालकृष्‍ण आडवाणी को थी. उन्‍होंने बहस के दौरान आरएसएस को इस विध्‍वंस के लिए जिम्‍मेदार करार दिया.

बाबरी मस्जिद गिराए जाने की परिस्थितियों की जांच करने वाले लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट को भाजपा ने राजनीतिक दस्तावेज़ बताते हुए संसद में कहा कि यह किसी पार्टी की शह पर उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी आदि के चरित्र हनन का प्रयास है.

पिछले महीने रिपोर्ट लीक होने पर भी संसद में ज़ोरदार हंगामा हुआ था. रिपोर्ट सरकार को सौंपे जाने से पहले ही लीक हो गई थी. गौरतलब है कि लिब्रहान कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में 68 लोगों को ढांचा ढहाए जाने का ज़िम्मेदार ठहराया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement