scorecardresearch
 

रेप के खिलाफ कड़े कानून का समर्थन करेगा संघ: भागवत

देश में महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और उत्पीड़न जैसे अपराधों को लेकर निराशा प्रकट करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संघ इस तरह के अपराधों के खिलाफ सख्त कानूनों का समर्थन करेगा.

Advertisement
X

देश में महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और उत्पीड़न जैसे अपराधों को लेकर निराशा प्रकट करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संघ इस तरह के अपराधों के खिलाफ सख्त कानूनों का समर्थन करेगा.

Advertisement

भागवत ने स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जयंती के सिलसिले में नदिया जिले में एक कार्यक्रम में कहा कि बलात्कार और इस घटना को अंजाम देने वालों से निपटने के लिए सख्त कानून बनाने और कदम उठाये जाने की जरूरत है.

गौरतलब है कि भागवत ने हाल में टिप्पणी की थी कि बलात्कार ‘इंडिया में होते हैं भारत में नहीं.’ उनकी इस टिप्पणी ने विवाद पैदा कर दिया था.

उन्होंने कहा कि समाज की मानसिकता में बदलाव की जरूरत है क्योंकि लोग जो बलात्कार के खिलाफ कानून बनाते हैं वे उसी समाज से आते हैं. उन्‍होंने कहा कि यदि समाज की मानसिकता में बदलाव नहीं होता है तो कुछ भी नहीं बदलेगा.

भागवत ने देश के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि गरीब और वंचित तबके के लोगों की सेवा करने के लिए इसे महाशक्ति बनना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हम चीन या अमेरिका की तरह महाशक्ति नहीं बनना चाहते, लेकिन हमें निडर बनना होगा.’ इसरो के पूर्व अध्यक्ष माधवन नायर ने भी स्वामी विवेकानंद के योगदान का जिक्र किया.

Advertisement
Advertisement