राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की एक नई पहल चर्चा में है. केंद्रीय मंत्रियों के सभी निजी स्टाफ को सप्ताह में एक दिन आरएसएस की शाखा में शामिल होने को कहा गया है. RSS का मिशन यूपी शुरू
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में संघ के कर्ता-धर्ताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान संघ ने मंत्रियों से कहा कि वे अपने निजी स्टाफ को रविवार को संघ की शाखा में जरूर भेजें. संघ के इस प्रस्ताव पर मंत्रियों ने भी फौरन हामी भर दी. इसके बाद से ही यह पहल अमल में आ सकी. बहरहाल, मंत्रियों के निजी स्टाफ को रविवार सुबह तय वक्त पर पहुंचना होता है. इसके लिए उन्हें मोबाइल से भी जानकारी दे दी जाती है.
जहां तक सियासी गलियारों की बात है, विपक्ष पहले से ही मोदी सरकार पर आरोप लगाता रहा है कि वह आरएसएस के एजेंडे के मुताबिक चल रही है. अब इस तरह की खबरें आने के बाद हलचल मचना स्वाभाविक है. यह अलग बात है कि मंत्रियों के जिन स्टाफ को शाखा में आना है, वे गैरसरकारी हैं.