अधिक से अधिक युवाओं को रिझाने के लिए आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) जल्द ही अपना चोला (ड्रेस) बदलने वाला है. हालांकि संघ में इस बदलाव को लेकर मतभेद हैं. लेकिन संघ प्रमुख मोहन भागवत ड्रेस बदलाव को लेकर अन्य लोगों से चर्चा कर रहे हैं. वर्तमान में संघ की ड्रेस सफेद शर्ट और खाकी हाफ पैंट है. बताया जा रहा है कि संघ जल्द ही इसमें बदलाव पर मुहर लगाने वाला है.
नई रणनीति के तहत संघ युवाओं को आकर्षित करना चाहता है. अब वह युवाओं के विचार सुनना चाहता है. लेकिन संघ का मानना है कि हाफ पैंट वाली ड्रेस होने की वजह से युवा संघ से दूर भी रहना चाहता है. ऐसे में वह इसमें तब्दीलियां करना चाहता है.
संघ की ड्रेस- सफेद शर्ट और खाकी हाफ पैंट
वर्ष 1920 के नागपुर अधिवेशन मे 1200 स्वयंसेवक शामिल हुए थे. 1925 में संघ ने अपनी ड्रेस बनाई जिसमें संघ ने अपनी ड्रेस में खाकी फुल पैंट और खाकी शर्ट को अपने ड्रेस के रूप मे शामिल किया. लेकिन उस दौर मे पुलिस की भी यही ड्रेस थी. इस वजह से 1942 में सरकार ने संघ के इस ड्रेस पर आपत्ति जताई. तब संघ ने इसमें बदलाव किए और सफेद शर्ट, खाकी हाफ पैंट को अपनी ड्रेस के रूप मे अपना लिया. पर अब जब 2013 में संघ को यही ड्रेस युवाओं से जुड़ने के मार्ग में बाधा दिखा रहा है तो उसने इसे फिर से बदलने की ठान ली है.