लगता है कि मुंबई की तरह अब दिल्ली में भी प्रेस की स्वतंत्रता कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही है. तभी तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कुछ कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित 'आज तक' के दफ्तर पर हमला बोल दिया. ये कार्यकर्ता आज तक के सहयोगी चैनल हेडलाइंस टुडे से नाराज थे.
गौरतलब है कि हेडलाइंस टुडे ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए दिखाया था कि कैसे भगवा ब्रिगेड के कुछ लोग उग्र हिंदूवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शन के नाम पर आज तक के ऑफिस में घुस गए और वहां बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और हिंसा की. तोड़फोड़ होती रही और पुलिस असहाय नजर आई.
दूसरी ओर दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा कि मौके पर पुलिस बल को भेज दिया गया है और सुरक्षा मुहैय्या कराई जा रही है. ऐसा लग रहा था जैसे पूरे दफ्तर को बंधक बना लिया गया हो. एडीटर्स गिल्ड के प्रेसिडेंट राजदीप सरदेसाई ने भी इस हमले की तीखी आलोचना करते हुए संघ के कार्यकर्ताओं ने पत्रकारिता का गला घोंटने का काम किया है. {mospagebreak}
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने इस हमले की आलोचना करते हुए कहा कि किसी भी संगठन द्वारा की गई ऐसी हरकतों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. वरिष्ठ पत्रकार करण थापर ने भी हमले की आलोचना करते हुए कहा पूरा देश इस मौके पर आज तक के साथ खड़ा है और हर भारतीय को इस तरह की हरकत के खिलाफ खड़ा होना चाहिए.
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि संघ परिवार के सदस्य जिस तरह से दंगा फसाद और गुंडागर्दी में लिप्त हैं उसे देखकर देश के लोगों की आंखें खुल जानी चाहिए. लालू प्रसाद ने भी इस हमले की निंद करते हुए संघ की आलोचना की.
टाइम्स नाउ के एडिटर अर्णब गोस्वामी ने भी इस हमले की आलोचना की और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. पहले भी महाराष्ट्र में प्रेस को कई बार निशाना बनाया गया है. कभी शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तो कभी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के लोगों ने प्रेस पर हमला किया है.
आज तक के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अजय कुमार ने कहा की संघ कार्यकर्ताओं ने प्रेस की स्वतंत्र आवाज को कुचलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि संघ के कार्यकर्ताओं ने अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है. {mospagebreak}
आईबीएन-7 के मैनेजिंग एडीटर आशुतोष ने कहा कि यह केवल मीडिया पर हमला नहीं है बल्कि आम आदमी की स्वतंत्रता पर हमला है. उन्होंने कहा कि ऐसे संगठन भले ही बढ़ चढ़ कर बात करते हों लेकिन उनकी ऐसी कार्रवाई उनकी उग्रवादी मानसिकता को दर्शाती हैं.
वरिष्ठ पत्रकार एम जे अकबर ने इस पर कहा कि इस तरह हमला करने वाले लोग कायर हैं और ऐसी हरकतें उनके लिए खुदकुशी की तरह साबित होंगी.
आज तक के न्यूज डाइरेक्टर क़मर वहीद नकवी ने इस हमले के बाद कहा कि आज तक ऐसे हमलों से डरने वाला नहीं है और हम हमेशा ही सच दिखाते रहे हैं और दिखाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि संघ के कार्यकर्ता पूरी योजना बनाकर आए थे. उन्होंने कहा कि प्रेस की आजादी पर पहले भी हमले होते रहे हैं लेकिन प्रेस का काम सच्चाई दिखाना है और हम अपना काम जारी रखेंगे.