आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक आरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसमें कम से कम 11 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 30 अन्य घायल हो गए हैं. हालांकि, स्थानीय लोग मरने वालों की संख्या 20 बता रहे हैं. बस में 60 यात्री सवार थे, जिनमें अधिकतर छात्र थे. घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह 8:30 बजे की है जब बस मडकासिरा से पेनुकोंडा के लिए जा रही थी. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को पेनुकोंडा और बेंगलुरु के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.
समझा जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण खो देने के कारण घटना हुई है. हालांकि अभी स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है.