scorecardresearch
 

केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा, नर्सरी दाखिले पर RTE एक्ट लागू नहीं

दिल्ली हाई कोर्ट ने नर्सरी दाखिले पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है. बुधवार को केंद्र सरकार ने कहा कि नर्सरी दाखिले पर शिक्षा का अधिकार (आरटीई) लागू नहीं होता.

Advertisement
X
दिल्ली हाई कोर्ट
दिल्ली हाई कोर्ट

दिल्ली हाई कोर्ट ने नर्सरी दाखिले पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है. बुधवार को केंद्र सरकार ने कहा कि नर्सरी दाखिले पर शिक्षा का अधिकार (आरटीई) लागू नहीं होता.

Advertisement

मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा था कि बुधवार तक वह अपना रुख स्पष्ट करे कि क्या नर्सरी में दाखिले पर शिक्षा का अधिकार कानून लागू होता है या नहीं.

मुख्य न्यायाधीश डी मुरुगेसन और न्यायमूर्ति वी के जैन की पीठ ने कहा था, ‘दो बातें आपको (विधि एवं न्याय मंत्रालय) स्पष्ट करने की आवश्यकता है कि क्या शिक्षा का अधिकार कानून नर्सरी दाखिले पर लागू होता है या नहीं और अगर लागू होता है तो नर्सरी में दाखिले के लिए किस प्रक्रिया का पालन किया जाना है.’

कोर्ट ने इससे पहले एक जनहित याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली थी जिसमें दो सरकारी अधिसूचनाओं को चुनौती दी गई है जो गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए अपना मानदंड बना सकते हैं.

Advertisement

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था, ‘हमने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है. हम नर्सरी में दाखिले पर अधिनियम के लागू होने के संबंध में अपना रुख अपना सकते थे लेकिन हम आपका भी (केंद्र का) नजरिया जानना चाहते थे.’

Advertisement
Advertisement