गुजरात के दिवंगत आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा को इस क्षेत्र में काम कर रहे एक स्वयंसेवी संगठन द्वारा शुरू किये गये आरटीआई वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया है.
नेशनल आरटीआई फोरम नामक संगठन ने व्यापक जनहित से जुड़े मुद्दों पर सरकार से जानकारी पाने में और इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार उजागर करने में समस्याओं का डटकर मुकाबला करने वाले आरटीआई कार्यकर्ताओं के लिए अनेक वीरता पुरस्कार शुरू किये हैं.
जेठवा को मरणोपरांत ‘सतीश शेट्टी अवार्ड फार गैलेंट्री’ से सम्मानित किया जाएगा.
‘ललित मेहता अवार्ड फार गैलेंट्री’ उड़ीसा में वन्यजीव कार्यकर्ता के रूप में भी काम करने वाले विश्वजीत मोहंती को प्रदान किया जाएगा. उन्होंने अपनी आरटीआई अर्जी के माध्यम से वन्य वाहनों के दुरुपयोग के मामले को, वन रेंजरों के तबादले के मामले को, शराब की दुकानों के मामले को, पोस्को और वेदांता मामले को सामने लाने में भूमिका निभाई.
वर्ष 2002 बैच के भारतीय वन सेवा के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को ‘शशिधर मिश्रा अवार्ड फार गैलेंट्री’ के लिए चुना गया है. वह हिसार में डीएफओ के रूप में पदस्थ हैं.
इन पुरस्कारों को भी पूरे देश के जानेमाने आरटीआई कार्यकर्ताओं के नाम पर शुरू किया जा रहा है, जिनकी हत्या कर दी गयी.
फोरम को स्थापित करने में प्रमुख रहे आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने कहा, ‘राष्ट्रीय आरटीआई फोरम ने ऐसे सभी आरटीआई शहीदों की याद में गैलेंट्री अवार्ड शुरू किये हैं और ये अवार्ड उन आरटीआई कार्यकर्ताओं को दिये जाएंगे जो आरटीआई को लेकर अपनी गंभीरता और बहादुरी से इसके इस्तेमाल के माध्यम से समाज को नया रास्ता दिखा रहे हैं.’