scorecardresearch
 

आरटीआई के तहत 370 पर जानकारी देने से इनकार, गृह मंत्रालय ने बताया सीक्रेट

मंत्रालय के जन सूचना अधिकारी ने इसे आरटीआई एक्ट के तहत गोपनीय बताते हुए कहा कि इस विषय पर नागरिकों को सूचना देने की बाध्यता नहीं है. याचिकाकर्ता ने इसके खिलाफ प्रथम अपील दायर कर कहा है कि मात्र धारा 8(1) में सूचना देने से मना करने की बात सही नहीं है.

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित शाह (PTI फोटो)
गृह मंत्री अमित शाह (PTI फोटो)

Advertisement

  • गृह मंत्रालय ने अनुच्छेद 370 पर जानकारी देने के किया इनकार
  • याचिकाकर्ता ने पत्रवली के अभिलेख मांगे थे
  • गोपनीय बताते हुए गृह मंत्रालय ने नहीं दी जानकारी
गृह मंत्रालय ने अनुच्छेद 370 खत्म करने के निर्णय से संबंधित सूचना देने से साफ़ इनकार कर दिया है. लखनऊ स्थिति एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने गृह मंत्रालय से अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने, जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा खत्म किए जाने और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने से संबंधित गृह मंत्रालय की पत्रावली के अभिलेख मांगे थे.

मंत्रालय के जन सूचना अधिकारी ने इसे आरटीआई एक्ट की धारा 8(1) के अन्तर्गत बताते हुए कहा कि इस विषय पर नागरिकों को सूचना देने की बाध्यता नहीं है. नूतन ने इसके खिलाफ प्रथम अपील दायर कर कहा है कि मात्र धारा 8(1) में सूचना देने से मना करने की बात सही नहीं है, बल्कि यह भी बताया जाना जरूरी है कि सूचना धारा 8(1) की किस उपधारा में निषिद्ध है. इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी नूतन को यह सूचना 'यथोचित विचार के बाद' देने से मना कर दिया था.  

Advertisement

जम्मू-कश्मीर का अपना संविधान, झंडा और दंड संहिता होता था. लेकिन अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब वहां भारतीय संविधान लागू होगा. सरकारी इमारतों पर तिरंगा लहराएगा और भारतीय दंड संहिता का पालन होगा. राज्य में पहले किसी बाहरी शख्स के जमीन खरीदने पर भी पाबंदी थी. यह प्रावधान भी खत्म हो गया है.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया है. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर का स्वरूप पूरी तरह बदल गया है. मौजूदा जम्मू-कश्मीर राज्य के राज्यपाल अब केंद्र शासित जम्मू एवं कश्मीर और केंद्र शासित लद्दाख के उपराज्यपाल होंगे.साथ ही विधानसभा का कार्यकाल भी 6 नहीं 5 साल का होगा.

अनुच्छेद 370 को हटाना केंद्र सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए घाटी में 35 हजार से ज्यादा सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. हालांकि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 3 हफ्ते बाद कई इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गई है. लोगों की आवाजाही सड़कों पर पहले की तरह शुरू हो गई है. छात्र-छात्राएं स्कूल और कॉलेज जा रहे हैं. सरकारी दफ्तरों में भी कामकाज शुरू हो गया है.

Advertisement
Advertisement