scorecardresearch
 

हिंदी में भी बनाया जाएगा आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल

केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरटीआईऑनलाइन डॉट जीओवी डॉट इन’ अब हिंदी में भी बनेगा. सरकार ने कहा है कि आरटीआई अर्जियों को दाखिल करने वाली वेबसाइट को हिंदी भाषा में भी तब्दील किया जाएगा.

Advertisement
X
आरटीआई
आरटीआई

सरकार ने कहा है कि आरटीआई अर्जियों को दाखिल करने वाली वेबसाइट को हिंदी भाषा में भी तब्दील किया जाएगा. फिलहाल वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरटीआईऑनलाइन डॉट जीओवी डॉट इन’ केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है.

Advertisement

अगस्त 2013 में वेबसाइट की शुरुआत
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों के लिए अगस्त 2013 में वेबसाइट की शुरुआत की थी, ताकि नागरिकों को आरटीआई आवेदन और प्रथम अपीलें ऑनलाइन दाखिल करने की सुविधा मिल सके.

तकनीकी सुधार का भी प्रस्ताव
डीओपीटी द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार अभी तक 463 सरकारी प्राधिकारों को पोर्टल से जोड़ा जा चुका है. आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल का विस्तार और अधिक सार्वजनिक निकायों तक करने का और अगले साल इसमें तकनीकी सुधार भी करने का प्रस्ताव है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement