scorecardresearch
 

रुचिका मामला: बिट्टा ने खुफिया ब्यूरो को फटकारा

रुचिका गिरहोत्रा कांड पर खुफिया ब्यूरो को आड़े हाथ लेते हुए अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एम एस बिट्टा ने सोमवार को कहा कि वह आला अधिकारियों को मामले से जुड़े ‘‘सही तथ्यों ’के संबंध में सूचना देने में विफल रही.

Advertisement
X

रुचिका गिरहोत्रा कांड पर खुफिया ब्यूरो को आड़े हाथ लेते हुए अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एम एस बिट्टा ने सोमवार को कहा कि वह आला अधिकारियों को मामले से जुड़े ‘‘सही तथ्यों ’के संबंध में सूचना देने में विफल रही.

बिट्टा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सिर्फ सीबीआई की विफलता देखते हैं. लेकिन इस मामले ने राज्य और केंद्र स्तर पर काम करने वाली खुफिया एजेंसियों के काम काज के तरीके पर भी सवाल उठा दिए हैं. माना जाता है कि यह अधिकारी ऐसे मामलों पर नजर रखते हैं, खासतौर से जब आरोपी एक आला आईपीएस अधिकारी हो.

लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने मामले से जुड़े ‘‘सही तथ्यों’’ के संबंध में कोई रिपोर्ट मुहैया नहीं कराई और आला अधिकारियों को जानकारी भी नहीं दी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि यहां तक कि महत्वपूर्ण संवाददाता सम्मेलनों तक में खुफिया अधिकारी मौजूद रहते हैं. ये अधिकारी नियमित रूप से रिपोर्ट तैयार करते हैं और उसे आला अफसरों तक भेजते हैं. लेकिन यह सिर्फ सीबीआई या आई बी की विफलता नहीं है.’’

Advertisement
Advertisement