scorecardresearch
 

रुचिका मामला: चौटाला पर राठौड़ का समर्थन करने का आरोप

हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक एस पी. एस राठौड़ की छेड़छाड़ का शिकार हुई रुचिका गिरहोत्रा के पिता ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान दोषी करार दिये अधिकारी को पूरी तरह समर्थन दिया था.

Advertisement
X

हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक एस पी. एस राठौड़ की छेड़छाड़ का शिकार हुई रुचिका गिरहोत्रा के पिता ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान दोषी करार दिये अधिकारी को पूरी तरह समर्थन दिया था.

गौरतलब है कि छेड़छाड़ की इस घटना के बाद रुचिका ने आत्महत्या कर ली थी. एस सी. गिरहोत्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम बीते 19 साल से यहां वहां जा रहे हैं. वह (राठौड़) हमारा पीछा कर रहे हैं और हमें परेशान कर रहे हैं. वह पुलिस महानिदेशक थे. किससे शिकायत करें? मुख्यमंत्री ने उनका पूरी तरह से समर्थन किया था. चौटाला तब मुख्यमंत्री थे.’’

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल ने दोषी को न्याय के कटघरे में लाने के लिये ज्यादा कुछ नहीं किया. गिरहोत्रा ने दावा किया, ‘‘जब भजन लाल मुख्यमंत्री थे, उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं किया.’’ वर्ष 1990 में उभरती टेनिस खिलाड़ी 14 वर्षीय रुचिका के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में राठौड़ को घटना के 19 साल बाद छह माह कैद की सजा सुनायी गयी है.

गिरहोत्रा ने कहा, ‘‘छह महीने की कैद कोई सजा नहीं है. हम अनुकरणीय सजा चाहते हैं ताकि कोई भी इस तरह का कृत्य दोहराने की हिम्मत न कर सके. मेरी पुत्री अब जिंदा नहीं है. कोई और बच्ची इस तरह के अपराध का शिकार नहीं होनी चाहिये.’’ उन्होंने कहा कि इस मामले में इतनी कम सजा दी जाने की बात पता लगने के बाद हमारा परिवार आहत है.

Advertisement
Advertisement