हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसपीएस राठौड़ पर सोमवार को चंडीगढ़ में जिला अदालत के बाहर एक युवक ने चाकू से हमला किया और उनके मुंह पर कई वार किए. राठौड़ यहां रुचिका छेड़छाड़ मामले में जिला अदालत द्वारा अपनी अपील पर सुनवाई की कार्यवाही में शामिल होने आए थे.
राठौड़ के अदालत से बाहर आते ही हमलावर युवक पत्रकार की तरह उनके फोटो लेने लगा और फिर उनके बाएं गाल पर चाकू मार दिया. उसने कई वार किए. 68 वर्षीय राठौड़ के गाल से खून निकलने लगा. उन्होंने अपनी कार में बैठने से पहले घाव को रुमाल से ढक लिया. सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर युवक को पकड़ लिया. युवक का नाम उत्सव शर्मा है तथा वह वाराणसी का रहने वाला है.