scorecardresearch
 

रुचिका मामले में दोषी एसपीएस राठौड़ पर चाकू से हमला

रुचिका गिरहोत्रा बलात्‍कार एवं खुदकुशी मामले में दोषी हरियाणा के पूर्व डीजीपी एसपीएस राठौड़ पर चाकू से हमला हुआ है. चंडीगढ़ कोर्ट के बाहर एक युवक ने राठौड़ पर चाकू से हमला किया.

Advertisement
X

हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसपीएस राठौड़ पर सोमवार को चंडीगढ़ में जिला अदालत के बाहर एक युवक ने चाकू से हमला किया और उनके मुंह पर कई वार किए. राठौड़ यहां रुचिका छेड़छाड़ मामले में जिला अदालत द्वारा अपनी अपील पर सुनवाई की कार्यवाही में शामिल होने आए थे.

Advertisement

राठौड़ के अदालत से बाहर आते ही हमलावर युवक पत्रकार की तरह उनके फोटो लेने लगा और फिर उनके बाएं गाल पर चाकू मार दिया. उसने कई वार किए. 68 वर्षीय राठौड़ के गाल से खून निकलने लगा. उन्होंने अपनी कार में बैठने से पहले घाव को रुमाल से ढक लिया. सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर युवक को पकड़ लिया. युवक का नाम उत्‍सव शर्मा है तथा वह वाराणसी का रहने वाला है.

Advertisement
Advertisement