scorecardresearch
 

रुचिका केस: पीएम से मिली कृष्‍णा तीरथ

महिला और बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रुचिका से छेड़छाड़ मामले में घटनाक्रम की जानकारी दी.

Advertisement
X

महिला और बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रुचिका से छेड़छाड़ मामले में घटनाक्रम की जानकारी दी.

प्रधानमंत्री को नये साल की शुभकामनाएं देने गयीं तीरथ ने उन्हें बताया कि वह मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की रिपोर्ट का इंतजार कर रहीं हैं और इसके बाद महिलाओं के लिए फास्टट्रैक अदालतों के मुद्दों को कानून मंत्री वीरप्पा मोइली के समक्ष रखा जाएगा.

मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को कई अनेक धाराओं के बारे में बताया, जिनके तहत राष्ट्रीय महिला आयोग ने पूर्व डीजीपी एसपीएस राठौर पर मुकदमे की बात कही है. आयोग ने पहले ही हरियाणा सरकार के साथ केंद्रीय कानून और गृह मंत्रालयों से राठौर के खिलाफ मामलों को फिर से खोलने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement