scorecardresearch
 

रुचिका केस की दुबारा जांच हो: गिरिजा व्‍यास

राष्‍ट्रीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष गिरिजा व्‍यास ने रुचिका मामले की पुन: जांच कराई जाने की मांग की है.

Advertisement
X

राष्‍ट्रीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष गिरिजा व्‍यास ने रुचिका मामले की पुन: जांच कराई जाने की मांग की है.

राजधानी दिल्‍ली में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्‍होंने कहा कि इस मामले को लेकर आयोग ने केंद्र और राज्‍य सरकार से बात की है. इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि रुचिका मामले में काफी अनियमितताएं बरती गई हैं.

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए गिरिजा व्‍यास ने कहा कि इस मामले से जुड़े जितने भी लोग हैं सभी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जाने चाहिए.

Advertisement
Advertisement