आंखों पर पट्टी बंधे और हथकड़ी में जकड़े फलस्तीनी कैदियों के बगल में खड़ी इजरायली की महिला सैनिक की तस्वीर ने इजरायल में हंगामा खड़ा कर दिया है और स्वतंत्र समूहों ने इसे ‘अमानवीय’ बताया है.
इजरायल के दक्षिणी शहर अशदोद की रहने वाली पूर्व सैनिक इडेन एबेरगिल ने फेसबुक पर इस फोटो को अपलोड किया जिसमें वह हाथ और आंखों पर पट्टी बंधे कैदियों के बगल में खड़ी हैं.
इजरायल रक्षा बल ने सैनिक की हरकतों को ‘निर्लज्जता’ करार दिया है. तस्वीर का शीर्षक सैनिक ने रखा, ‘आईडीएफ- मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ समय.’ उनके इस अपलोड ने कुछ को स्तब्ध कर दिया तो कुछ बहुत खुश भी हुए.
उनके एक मित्र ने लिखा, ‘तुम सुपरसेक्सी लग रही हो.’ इसके जवाब में इडेन ने कहा, ‘हां, मैं जानती हूं और क्या बेहतरीन दिन था वह. अगर वह (कैदी) फेसबुक पर होता तो मुझे उसे टैग करना होता..हा हा हा.’
हालांकि फेसबुक से इस तस्वीर को हटा लिया गया लेकिन तब तक कई ब्लॉगों और न्यूज वेबसाइट ने इसकी कॉपी कर ली थी.