हवाईअड्डे पर उतरने के लिए तैयार एक विमान में आतंकवादियों के होने का दावा करने वाली एक टेलीफोन कॉल से हड़कंप मच गई लेकिन दिल्ली के एक निवासी की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि यह केवल अफवाह थी.
इंडिगो की लखनऊ से दिल्ली की उड़ान संख्या 6-ई. 609 शुक्रवार शाम करीब चार बजे हवाईअड्डे पर उतरने वाली थी. उसी समय एअरलाइन कालसेंटर को किसी ने फोन कर कहा कि विमान में विस्फोटक लिए हुए आतंकवादी हैं.
जैसे ही विमान उतरा, उसे एक अलग स्थान पर ले जा कर जांच की गई. इस बीच, पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान राज बजाज के तौर पर हुई है.